जमुई, जून 22 -- झाझा । निज संवाददाता मुख्य पार्षद एवं उप मु.पा ने बताया कि नप अंतर्गत पुल से सोहजाना,यथा वार्ड सं.9,10 होते हुए 8 तक यानि चरघरा से सोहजाना के अलावा वार्ड सं.1 बजलपुरा में मुद्दत से पेंडिंग नाला निर्माण के बड़े काम को मु.पा की विशेष पहल की बदौलत बुडको से मंजूरी मिल गई है। नप की एनओसी के बाद बुडको ने इस हेतुक टेंडर भी जारी कर दिया है। इसी तरह जर्जरता का अभिशाप झेल रही वार्ड सं.20 की मुसहरी से कमरूल होदा चौक तक की सड़क को भी 15 फीट तक चौड़ीकरण के साथ निर्माण की योजना को मंजूरी दी जा चूकी है। बताया कि उसके बाद के बचे हिस्से वाली सड़क भी आने वाले समय में दुरूस्त करा दी जाएगी। बताया कि इसके पूर्व चरघरा मोहल्ले का भी अर्से से पेंडिंग एक नाले का निर्माण होने से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है और इस हेतुक मु.पा को साधुवाद भी दि...