देवघर, अप्रैल 9 -- देवघर, प्रतिनिधि सारवां थाना पुलिस ने थाना के चरघरा में छापेमारी कर टोटो चालक समेत उसपर सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक के पास से तीन मोबाइल जिसमें चार सिम र्काड लगा हुआ है। उसे पुलिस ने जब्त कर ली है। जब्त मोबाइल व सिमकार्ड की जांच टेक्निकल टीम द्वारा कराया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि एक युवक के पास से मिले मोबाइल व सिम र्काड की जांच में साइबर क्राइम करने का साक्ष्य मिल चुका है। वहीं दूसरे युवक के पास से जब्त मोबाइल व सिम र्काड की जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया कि एक टोटो पर सवार होकर साइबर क्राइम संलिप्त युवक समानों की खरीदारी के लिए बाजार जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया ग...