बोकारो, जून 20 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। फोर लेन सड़क निर्माण कंपनी की ओर से मनमाने ढंग से लिंक पथ का निर्माण करने का आरोप चरगी के ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि फोर लेन सड़क निर्माण कंपनी एन जी इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से पेटरवार के चरगी के पास चरगी और कदमाडीह गांव जाने के लिए लिंक पथ का निर्माण कायदे कानून को ताक पर रखकर किया जा रहा है। जिस कारण उसकी गुणवत्ता पर अभी से ही सवाल उठने शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि चरगी के दिगंबर सोरेन के घर से चरगी चौक तक गांव के लोगों को आवागमन करने के लिए कंपनी की ओर से लिंक पथ का निर्माण कराया जा रहा है। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लिंक पथ पर जमा करीब तीन फीट पानी के ऊपर जी एस बी डाला जा रहा है और उसे रोलर के माध्यम से समतल किया जा रहा है। इस मामले को लेकर जब चरगी के ग्रामीणों...