बोकारो, नवम्बर 24 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना भारत माला फेज वन के तहत बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के बांधडीह से रांची के सिकीदिरी तक फोरलेन 320 सड़क निर्माण कराई जा रही है। सड़क निर्माण के दौरान कई स्थानों पर पुल का भी निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन पुल निर्माण के दौरान घटिया किस्म की सामग्री उपयोग करने के कारण पुल की गुणवत्ता पर अभी से ही सवाल उठने शुरू हो गए है। इसी कड़ी में पेटरवार के चरगी मुक्तिधाम के पास सड़क निर्माण कंपनी की ओर से एक एक पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल के निर्माण में रेडीमेड सामग्री का उपयोग किये जाने के कारण अभी से ही पुल का रेलिंग टूटने लगा है। कंपनी की ओर से पुल के रेलिंग ढलाई करने के बजाय रेडिमेड रेलिंग बैठा दिया गया है, जो अभी से ही पुल का रेलिंग टूटने लगा है। ग्रामीण कहते है कि ...