बोकारो, अक्टूबर 29 -- पेटरवार। बाबा तिलका मांझी फुटबॉल क्लब रुकाम के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच चरगी और तिलय गजार के बीच खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में चरगी ने तिलय गजार को ट्राई ब्रेकर में 1-0 गोल से पराजित कर टूर्नामेंट में कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र सह झामुमो बोकारो युवा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष बिनय कपूर ने यहां आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ फुटबॉल को किक मारकर किया। इसके पूर्व आयोजकों एवं ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया। विजेता रही टीम को 10 हजार और उप विजेता टीम को 7 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फीता काटकर टूर्नामेंट ...