बोकारो, मई 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार- गोला सीमा क्षेत्र में शनिवार की रात्रि में जंगली हाथियों की धमक से चरगी गांव के लोग रात भर दहशत के साये में रात गुजारी। हालांकि जंगली हाथी सीमा क्षेत्र से ही वापस चले जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि पांच जंगली हाथियों का एक झुंड विचरण करते हुए शनिवार की रात पेटरवार वन क्षेत्र के चरगी-गोला सीमा क्षेत्र में पहुंचा। जंगली हाथियों को देखकर एन एच 320 के निर्माण कार्य में लगे मजदूर जंगली हाथियों को देखकर भाग गए। बताया जाता है कि अगर जंगली हाथियों का झुंड चरगी गांव में प्रवेश करता तो किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा सकता था लेकिन जंगली हाथी सीमा क्षेत्र से ही वापस लौट गए जिसके कारण चरगी गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...