बगहा, जुलाई 1 -- नगर निगम के वार्ड 40 के अधीन आने वाले चरगाहा मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट नहीं है। बेतिया-अरेराज स्टेट हाइवे के शांति चौक से चरगाहा होते हुए तिरहुत मुख्य नहर तक जानेवाली सड़क जर्जर हो गई है। कोहड़ा नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है। पुल की रेलिंग कई बरसों से टूटी पड़ी है। रेलिंग टूटी होने से बीते तीन वर्षों में आधा दर्जन बच्चों की नदी में गिरने से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद पुल की रेलिंग नहीं बन सकी है। महेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, राहुल पटेल, पप्पू कुमार ने बताया कि कोहड़ा नदी की सफाई नहीं होने से गाद भर गयी है। पूरा नदी जलकुंभी से पटी है। पानी का बहाव नहीं होने से नदी में गंदगी के कारण हमेशा बदबू आती है। इससे नदी के किनारे रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। मोहल्ले में नियमित साफ सफा...