बगहा, सितम्बर 15 -- नगर निगम के वार्ड-40 के अधीन आने वाले चरगाहा मिश्र टोला मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट नहीं है। नगर निगम में शामिल हुए 3 वर्ष हो गए। लेकिन अभी तक यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। सुदामा प्रसाद के घर से राम जानकी मठ होते हुए गोड़वा टोला चौराहा तक कच्ची सड़क परेशानी का सबक बना हुई है। हल्की बारिश में कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। जगह-जगह 2 से 3 फीट के गड्ढे हैं। दो पहिया और चार पहिया वाहन की बात कौन कहे। यहां पैदल चलना भी मुश्किल है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम होते ही पूरा इलाका अंधेरे में तब्दील हो जाता है। नालियों का अभाव है। सरकारी चापाकल सूखें पड़े हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी चापाकल नहीं है। शौचालय का अभाव है। मोहल्ले के लोगों को शौचालय की कमी से खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। पक...