गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। महानगर कांग्रेस कमेटी ने चरगांव वार्ड के तेनुहिया इलाके के खराब और गड्ढेदार रास्ते की समस्या को लेकर नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद के निर्देश पर महानगर महासचिव अभिमन्यु विश्वकर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन नगर आयुक्त के अनुपस्थित रहने पर सहायक नगर आयुक्त रवि सिंह को दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि काली माता मंदिर से रितेश मेडिकल स्टोर तक मुख्य मार्ग बरसात में जलजमाव का शिकार हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। महानगर कांग्रेस ने आरसीसी नाली और सीसी सड़क निर्माण तत्काल कराने की मांग की। चेतावनी दी है कि यदि यह मांग पूरी नहीं हुई तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, देवेन्द्र निषाद धनुष, अभय सि...