लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- मेडिकल कालेज में व्हाइट कोर्ट सेरेमनी आयोजित हुई। इसमें डाक्टरों को चरक शपथ, नैतिकता और मानवता की सीख दी गई। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस बैच 2025 के छात्रों का व्हाइट कोट सेरेमनी कार्यक्रम को मल्टीपरपज हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मीनाक्षी शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर ने की गई। प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में और उप प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीगणन मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विकास तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर ने एमबीबीएस बैच 2025 के सभी विद्यार्थियों को महर्षि चरक शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से विद्यार्थियों ने चिकित्सा नैतिकता, मानवता एवं सेवा भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. मृदुलेश कुमार यादव, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सोमेश...