देवघर, जून 18 -- देवघर। कुंडा थाना अंतर्गत चरकीपहाड़ी में पुलिस ने बड़ी आपराधिक साजिश विफल कर दी। दी ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट के पास छापेमारी कर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो हथियारों से लैस होकर बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक पिस्टल बरामद किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद मंगलवार शाम को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। वहीं कुंडा थाना कांड संख्या- 129/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1-बी)ए/26/35 में मामला दर्ज किया गया है। बताते चलें कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियारों के साथ चरकीपहाड़ी क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। दी ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने चार बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में गि...