बोकारो, मई 16 -- नावाडीह। नावाडीह में उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट जाने की वाली मुख्य सड़क पर चरका पहरी के पास सुनसान जगह पर कार सवार हेमलाल पंडित की हत्या के बाद स्वजन-परिजन, गांव वाले व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। थाना के बाहर बांस लगाकर रोड जाम के बाद थाना के अंदर घुसकर तोड़-फोड़ करते हुए खूब बवाल काटा गया। हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी तथा थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग करने लगे। विधायक जयराम का एक बार फिर दिखा पुलिस पर रौद्र रूप : सूचना मिलने पर बुधवार देर रात ही विधायक जयराम कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंच गए। और यहां पुलिस को नहीं पाकर भड़क गए। एसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह व थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी को फोन लगाया। अधिकांश फोन रिसीव नहीं होने तो किसी के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अपने पुराने तेवर में आ गए। औ...