जमुई, जुलाई 15 -- सोनो । निज संवाददाता चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जंगली मार्ग से शराब तस्करी की सूचना पर चरकापत्थर पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में संदेह के आधार पर असरखो जंगली मार्ग से आ रहे एक सफेद रंग की आपची वाईक को पुलिस ने जांच के लिये रोका पुलिस को देखते ही वाईक सवार अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भगाने में सफल रहा।चरकापत्थर थाना एसएचओ विशाल कुमार सिंह ने बताया कि वाईक पर रखे एक काले रंग की बेग की जांच की गई तो उस बैग में 375 एएम एल की 65 बोतल अलग अलग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई।बरामद शराब व वाईक को थाना लाया गया व उसकी जप्ती सूची तैयार कर आवश्यक कानूनी प्र्त्रिरया की जा रही है। बता दें कि चरकापत्थर थाना का जंगली क्षेत्र का सिमा झारखंड प्रदेश से लगता है जो कि शराब तस्करों के लिये शराब तस्करी के लिये सुरक्षि...