सहारनपुर, जुलाई 23 -- सहारनपुर। संविदा आयुष चिकित्सकों के चयन को लेकर एक अभ्यर्थी ने चयन सूची से नाम हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। नकुड़ क्षेत्र के ग्राम जाजवा निवासी अभ्यर्थी मारूफ अली खान ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की मांग करते हुए साक्षात्कार में शामिल होने की गुहार लगाई है। प्राथी मारूफ के अनुसार, उसने 30 नवंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन किया था, जिसकी रसीद भी उसके पास है। आरोप है कि सीएमओ कार्यालय द्वारा यह कहकर आवेदन निरस्त कर दिया गया कि फाइनल वर्ष छोड़कर बाकी वर्ष की अंकतालिकाएं नहीं लगाई गईं, जबकि अभ्यर्थी ने सभी प्रमाणपत्र भेजे थे। मारूफ अली ने बताया कि वह ईडब्ल्यूएस श्रेणी से है और आर्थिक रूप से कमजोर है। उसने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की जांच कराई जाए और उसे साक्षा...