बलरामपुर, अप्रैल 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। अंतिम चयन सूची जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थी अब नियुक्ति पत्र वितरण की राह देख रहीं हैं। नियुक्ति पत्र पाने के लिए अभ्यर्थी व उनके परिवारीजन विकास भवन व बाल विकास परियोजना कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। जनपद बलरामपुर में 1882 आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। सभी नौ विकास खंडों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 625 रिक्त पदों के सापेक्ष नौ हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 625 रिक्त पदों के सापेक्ष 587 की अंतिम चयन सूची विगत 11 अप्रैल को जारी की गई थी। 38 पदों पर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने व अन्य कारणों से रोक दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि यह सूची ...