महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी शिक्षकों के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त के नेतृत्व में प्रभारी बीएसए प्रदीप शर्मा से मुलाकात की। सभी बैच के लंबित चयन वेतनमान को जारी करने के लिए मांग की। साथ ही सवाल उठाया कि जब चयन वेतन मान शासनादेश के अनुसार ऑनलाइन लगाना है तो जिला व ब्लाक में कार्यालय में ऑफलाइन सर्विस बुक की मांग की जा रही है। यह शासन के आदेश की अवहेलना है। महासंघ के अनुसार इस पर बीएसए ने सहमति दी। जिला व ब्लाक कार्यालय को निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...