उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। जूनियर शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष अनुपम मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। बीएसए और लेखाधिकारी की गैरमौजूदगी में बीईओ मुख्यालय संजय यादव को सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं के चयन वेतनमान स्वीकृति में हो रही लेटलतीफी व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। कहा पिछले काफी समय से चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं किए गए। माह जुलाई 2025 में जब स्वीकृत भी किए गए तो उनमें भी बहुतों को छोड़ दिया गया, कईयों के आदेश नहीं जारी नहीं हुए है। इससे सैकड़ों शिक्षक लंबे समय से परेशान हो रहे है। कहा जिन शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध है या निलंबित हैं उनके साथ सहानुभूति पूर्वक विचार कर बहाली आदेश जारी किए जाएं। इसके अलावा शिक्षकों का महंगाई भत्तां का एरियर अभी तक खातों में नहीं पहुंचा है उसका तथा अवरुद्ध वेतन का ए...