गोरखपुर, सितम्बर 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चयन वेतनमान को समय पर ऑनलाइन स्वीकृत न करने को लेकर चिंता जताई है। संघ के मांडलिक मंत्री ज्ञानेन्द्र ओझा ने बताया कि शासनादेश के अनुसार 10 वर्ष पूरे करने वाले प्राथमिक शिक्षकों का चयन वेतनमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समय पर स्वीकृत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कुछ उच्च अधिकारी इसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं और वेतनमान को छह महीने तक लटकाने की योजना बना रहे हैं। इससे शिक्षक नाराज हैं और उनका विश्वास शिक्षा व्यवस्था और सरकार से कम हुआ है। ओझा ने चेताया कि अगर इसी तरह बिना शासनादेश के कर्मचारियों के अधिकारों पर रोक लगाई गई तो शिक्षक भीषण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने अधिकारियों से शीघ्र आदेश जारी कर समस्या का समाधान करने की मांग की है ताकि शिक...