महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल प्रभारी बीएसए से मिला। जिला कार्यकारी अध्यक्ष जेडी अंसारी,जिलामंत्री अभय कुमार दूबे के नेतृत्व में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीबी पांडेय को10 वर्ष की संतोषानक सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के ऑनलाइन चयन वेतन स्वीकृत किए जाने से संबंधित ज्ञापन दिया। मांग किया कि 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण कर लेने पर चयन वेतन मान देय है। बीएसए कार्यालय द्वारा 31 अगस्त के बाद ऑफलाइन प्रक्रिया से चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। अब तक एक भी शिक्षक का चयन वेतन मान ऑनलाइन प्रकिया से स्वीकृत नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त हो रहा है। ऐसे में महासंघ सभी पात्र शिक्षकों का चयन वेतनमान अविलम्ब ऑनलाइन प्रक्रिया से स्वीकृत करने की मांग करता ...