पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। चयन वेतनमान ऑनलाइन स्वीकृत किए जाने की मांग को लेकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। बीएसए को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। बेसिक शिक्षा विभाग पीलीभीत में 72825 शिक्षक भर्ती में पांच सौ शिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें करीब चार सौ शिक्षकों का दस वर्षोँ का कार्यकाल पांच नवंबर 2025 को पूरा हो गया है। अवशेष शिक्षकों का दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। चयन वेतनमान ऑनलाइन स्वीकृत किए जाने की मांग को लेकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं खंड शिक्षा अधिकारी परिसर में एकट्ठा हुए। उसके बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चयन वेतनमान ऑनलाइन स्वीक़ृत किए जाने की मांग को लेकर विरोध जताया। ज्ञापन देने वालों में रीना चौधरी, ज्योति सिंह, प्रफुल्ल दीक्षित, प्रगति, आकांक्...