बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच, संवाददाता। टेट सहित अन्य शिक्षक समस्याओं को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्याविलास पाठक की अध्यक्षता में रायपुर राजा स्थित बसंत विहार कॉलोनी गीता सदन कैंप कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में चयन वेतनमान, ड्रॉप बॉक्स से बच्चों को बिना उनके सहमत के विद्यालय में नामांकित करने पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में यह बातें लाई जाएंगी। संचालन जिला महामंत्री यादवेंद्र यादव ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रांतीय निर्देश के अनुसार टेट में अपना पक्ष रखने के लिए वकील रखे जाएंगे, इसके लिए सहयोग किया जाएगा। कार्ययोजना बनाई गई कि प्रांतीय निर्देश का पालन करते हुए सभी अपना सहयोग 21 सितंबर तक संगठन को उपलब्ध करा देंगे। किसी भी शिक्षक की नौकरी पर ...