बागेश्वर, जून 25 -- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के चयन प्रक्रिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के कुंमाउं संयोजक ने सीडीओ को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जहां भी आपत्तियां दर्ज हैं उनका समाधान किया जाएग। लाथी की कविता देवी के मामले में जिसने भी गलती की उसके खिलाफ कार्रवाई हो। जांच कमेटी बनाकर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सार्वजनिक करें। कमला के इलाज तथा चयन प्रक्रिया में हुए खर्च की राशि दिलाई जाए। इस तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...