रांची, जुलाई 3 -- सिल्ली। सिल्ली स्टेडियम परिसर में पर्यटन,कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची झारखंड के अधीन संचालित तीरंदाजी आवासीय सेंटर में चयन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 50 से अधिक तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। कोच शिशिर महतो ने बताया कि सभी सफल तीरंदाजों की सूची विभाग को भेज दिया गया है। चयन प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कोच प्रकाश राम, श्वेता पांडे, रोहित कोइरी, शुशीला कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...