लखनऊ, दिसम्बर 10 -- बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं नवाचार के क्षेत्र में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यही वजह है कि इस बार आगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में 400 से ज्यादा आवेदन आए हैं। इन आवेदन पत्रों की जांच करके स्कैनिंग की जा रही है। जांच में सिर्फ 60 मॉडलों का चयन किया जाएगा। जिसकी सूची विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की वेबसाइट पर 15 दिसंबर तक अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद चयनित मॉडल वाले छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रुपये की प्रथम किस्त जारी की जाएगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक राधेलाल ने बताया कि पहली बार राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता की शुरूआत वर्ष 2023 में हुई। प्रतियोगिता का मकसद था कि अधिक से अधिक बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं नवाचार में हिस्सा लें। इस बार भी ...