नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में करीब दो साल बाद ईशान किशन की वापसी हुई है। ईशान किशन की वापसी को लेकर काफी चर्चा है। विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर था और हाल में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में वापसी करने में सफल रहा है। भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन के विध्वंसक प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा है कि भारतीय टीम में चयन का आधार केवल आईपीएल नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट होना चाहिए। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में न केवल बल्ले से रनों का अंबार लगाया, बल्कि अपनी कप्तानी में झारखंड को इतिहास में पहली बार चैंपियन भी बनाया। इस पूरे टूर्नामेंट में ईशान ने कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं, जिसके दम...