भागलपुर, मार्च 8 -- प्रखंड के तीन स्कूलों से आठ छात्र/छात्राओं का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। मवि लत्तीपुर की शिक्षिका सुमोना रिंकू घोष और मवि विक्रमपुर अनुसूचित जाति टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजय कुमार ने बताया कि मवि लत्तीपुर से चार, मवि विक्रमपुर अनुसूचित जाति टोला से तीन और कन्या मवि नूतन सोनवर्षा से एक छात्रा का चयन हुआ है। बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर से विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से किया जाता है। जिन बच्चों का चयन जिला स्तर पर होता है, उन्हें दस हजार रुपये की राशि ईनाम में दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...