प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज। उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज में चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान एक महिला कर्मचारी से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं गालीगलौज भी की गई। महिला कर्मचारी ने कर्नलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रानीमंडी निवासी गौरी व्यास ने पुलिस को तहरीर दी है कि वह उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज में कम्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। नौ जून को काउंटर पर कुछ अभ्यर्थी जानकारी लेने के लिए आए थे। आरोप है कि उनमें से एक अभ्यर्थी ने उनके साथ अभद्रता की और गालीगलौज की। इससे सरकारी कामकाज में बाधा पड़ी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी रजत सिंह के नेतृत्व में आयोग के गेट के सामने चल रहे धरना में से ही आरोपी थे। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर फुटेज की मदद से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्द...