प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार के कामकाज संभालने के बाद मंगलवार को आयोग की पहली बैठक होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है। सबसे पहले तो 29 और 30 जनवरी को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के आयोजन पर निर्णय की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार को लेकर निर्णय होना है। इसके अलावा प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पर भी निर्णय हो सकता है। अधियाचन के लिए बन रहे पोर्टल पर रिक्त पदों की सूचना लेने के संबंध में भी चर्चा होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्त...