चंदौली, फरवरी 8 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी प्रकार की दक्कित न हो सके। इसके लिए ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। पहले चरण में कुल 75 ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनाने के लिए चयनित किया गया है। इसमें अब तक चयनित 71 ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार है। चार ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। यह भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न लेने में काफी सहुलियत हो जाएगी। जिले के 734 ग्राम पंचायते हैं। इन ग्राम पंचायतों में राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न आसानी से उपलब्ध हो सके। इसके लिए इसके लिए सभी नौ विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में मनरेगा से सरकारी स...