हमीरपुर, मई 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। अटल भूजल योजनांतर्गत चयनित जनपद की कुल 57 ग्राम पंचायतों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट बनेगी। इसके लिए किसानों को अनुदान भी मिलेगा। जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संरक्षित खेती व जैविक खेती कराए जाने को लक्ष्यों का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसमें जैविक खेती अंतर्गत वर्मी कंपोस्ट स्थाई यूनिट की स्थापना पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार प्रति यूनिट अनुदान देय है। साथ ही संरक्षित खेती अंतर्गत ग्रीन हाउस नेचुरली वेंटलेटिड सिस्टम अंतर्गत जरवेरा, लिलीयम, गुलाब, सब्जियों की खेती पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान कृषकों को देय होगा। उन्होंने बताया कि अटल भूजल योजनांतर्गत चयनित 57 ग्राम पंचायतों के कुल 47 कृषकों को वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का लाभ दिया जाएगा। जिसमें से एक ग्राम पंच...