पिथौरागढ़, अप्रैल 13 -- पिथौरागढ़। सीमांत में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के जिलास्तरीय चयन ट्रायल संपन्न हो गए हैं। 292 छात्र-छात्राओं को पीछे छोड़कर उदीयमान खिलाड़ी बनें चयनित 300 खिलाड़ियों को अब डेढ़ हजार प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। नगर के टकाना स्थित सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतिम दिन 12 से 13 व 13से14 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल हुए। ट्रायल में जिलों के आठों विकास खण्डों, तीन नगरपालिका व एक नगर निगम से चयनित होकर पहुंचे 101 बालक व 111 बालिका कुल 212 खिलाड़ियों ने शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, फारवर्ड बैण्ड रीच, मेडिसन बॉल पुट, 600 मीटर दौड़, स्टैंण्डिग ब्राड जम्प में दमखम दिखाया। जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट ने बताया कि इस योजना के सभी आयुवर्ग 8से14 वर्ष के कुल 592 ख...