हरिद्वार, जुलाई 1 -- सुप्रयास कल्याण समिति ने ऋषि संस्कृति महाविद्यालय, खड़खड़ी में आर्थिक रूप से कमजोर, मेधावी छात्रों का चयन और सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें 27 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री देकर उनके वार्षिक शैक्षिक व्यय का दायित्व उटाने की बात कही गई। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, डॉ. मनीषा दीक्षित, डॉ. इला शर्मा चावला, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र गोस्वामी और डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। समिति ने वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 मेधावी छात्रों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों में वैष्णवी अग्रवाल, शानवी गिरी, ईशिका धीमान, एकता कोरी, रेहा बाली, छवि किशोरी लाल, सौरभ पाण्डेय, दीक्षा मेहरोत्रा, आशु, अभिषेक सिंह, चिरंजीव पपनोई और सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शाश्वत मित्तल...