बांका, जुलाई 5 -- बांका। एक संवाददाता महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, बिहार, पटना द्वारा निर्गत विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में बाँका जिला में गृहरक्षकों के 294 रिक्त पदों पर स्वच्छ नामांकन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। उक्त नामांकन के लिए बाँका जिला में कुल 18,170 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों के आधार पर शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जाँच परीक्षा दिनांक 05.05.2025 से प्रारंभ की गई। शारीरिक परीक्षा के उपरांत प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का विधिवत् निराकरण जिला चयन समिति द्वारा किया गया। दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात सभी वर्गों के लिए कोटिवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों की सूची को अनुमोदित किया गया है। चयन समिति द्वारा अनुमोदित कोटिवार चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची को बाँका जि...