चंदौली, अगस्त 20 -- चंदौली। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का चयन कर सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। प्रत्येक चयनित हज यात्री को 20 अगस्त तक एक लाख 32 हजार 300 रुपया हज कमेटी आफ इंडिया मुम्बई के खाते में जमा करनी होगी। चयनित हज यात्री निर्धारित धनराशि वेसाइट पर आनलाइन एवं हज सुविधा एप्प पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने बताया कि उक्त धनराशि एसबीआई एवं यूबीआई में भी पे-इन स्लिप के जरिए हज कमेटी आफ इंडिया के खाते में जमा की जा सकती है। धनराशि जमा करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में प्रत्येक कवर के सामने रेफरेंस नंबर अंकित है। धनराशि जमा करने के बाद प्रत्येक हज यात्री को रसीद एवं पे-इन स्लिप स्वत: हस्ताक्षरित हज आवेदन फार्म, घोषणा पत्र, अन्तर्...