भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम के स्वच्छता साथी के लिए चयनित सभी 13 अभ्यर्थियों को बुधवार को नगर निगम कार्यालय बुलाया गया। इस दौरान सभी के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। तीन सदस्यी कमेटी में शामिल निगम अधिकारियों को इनमें दो अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र गड़बड़ लग रहे हैं। उन दोनों को जल्द से जल्द प्रामाणिक कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। गौरतलब है कि कुल 190 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद 13 को अंतिम रूप से स्वच्छता साथी के लिए चयनित किया गया था। इन सभी को कचरा प्रबंधन और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने का जिम्मा दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...