वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू अपने आई-डीएपीटी हब फाउंडेशन के जरिए चयनित स्टार्टअप को पांच करोड़ रुपये की अनुदान राशि प्रदान करेगा। यह वित्तीय सहायता नवाचार को बढ़ावा देने और कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, दूरसंचार, ऊर्जा, शिक्षा, वित्त, ड्रोन तकनीक सहित कई क्षेत्रों में नए एवं व्यावसायिक रूप से उपयोगी प्रौद्योगिकियों के विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी जा रही है। हब के परियोजना निदेशक प्रो. आरएस सिंह ने बताया कि जुलाई-2025 में शुरू किए गए स्टार्टअप इनक्यूबेशन कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर से कुल 136 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद 22 स्टार्टअप्स का चयन किया गया। इसी प्रकार आई-डीएपीटी वेबसाइट पर जारी कॉल फॉर रिसर्च प्रपोज़ल के अंतर्गत प्राप्त 21 आवेदनों में 12 शोध परियोजनाएं चुन...