हजारीबाग, अगस्त 9 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। जिले के मिडिल स्कूलों के लिए चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग डायट में 11 से 12 अगस्त तक होगी। इसमें चयनित शिक्षकों के कागजातों का मिलान किया जाएगा। यदि सभी अभ्यर्थियों के कागजात सही पाये जाएंगे तो साइंस विषय के लिए जिले को 81 शिक्षक मिल सकेंगे। बताया जाता है कि काउंसिलिंग के लिए एक टीम का गठन किया गया है। टीम अभ्यर्थियों के शिक्षण-प्रशिक्षण समेत अन्य प्रमाण पत्रों का मिलान करेगी। इसके बाद जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। इस बाबत डीएसइ आकाश कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस नियुक्ति से क्लास छह से आठ के लिए शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा। अन्य विषयों की काउंसिलिंग बाद में की जाएगी। इसके लिए अब तक अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त ...