जहानाबाद, मई 26 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार पुलिस में हाल ही में चयनित युवक-युवतियों के सम्मान में एम.एस. फिजिकल अकादमी द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य मेहनत और अनुशासन से सफलता पाने वाले नवचयनित पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी, नगर परिषद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सूरज कुमार और करपी थाना अध्यक्ष सचिन कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता स्पोर्ट्स शिक्षक सूरज कुमार ने की, जबकि आयोजन का नेतृत्व अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष ने चयनित छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और पुलिस सेवा में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की मेहनत और समर्पण समाज के लिए प्रेरणा ह...