जहानाबाद, जनवरी 8 -- जनसंख्या के आधार पर शीर्ष दस राजस्व गांव का किया जाएगा चयन जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी जहानाबाद, डॉ. प्रीति ने किया। नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय, भारत सरकार ने सोलर रूफटॉफ में हिस्सेदारी बढ़ाने एवं आवासीय घरों में अपनी बिजली उत्पादन कर नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए 29 फरवरी को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरूआत की है। इस योजना को वित्तीय वर्ष 2026-27 तक पूर्ण किया जाना है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में एक सोलर मॉडल गांव का चयन किया जाना है, जिसके सोलर मॉडल गांव के चयन के लिए जिले के ऐसा दस राजस्व गांव जिसकी आबादी अंतिम प्रकाशित जनगणना के अनुसार 5000 से अधिक हो। अ...