भागलपुर, जुलाई 2 -- लोदीपुर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने की। बैठक में शामिल होने आए क्षेत्र के मुहर्रम कमेटी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को पर्व को लेकर शांतिपूर्वक चयनित रास्ते के हिसाब से जुलूस निकलने को लेकर निर्देश दिया गया। हालांकि लोदीपुर की तरफ से जाने वाले जुलूस को लेकर विचार विमर्श किया गया। डीजे बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह, सज्जन अवस्थी, प्रदीप कुमार सिंह सहित सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...