भागलपुर, मई 31 -- प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय किसनिचक संकुल में मशाल खेल के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने सफलता अर्जित कर संकुल और प्रखंड का नाम रोशन किया है। उन सबों को समारोह आयोजित कर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हालांकि जिन बच्चों ने कबड्डी, साइक्लिंग, फुटबॉल और वॉलीबॉल तथा एथेलेटिक्स खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन छात्र-छात्राओं को मेडल, टीशर्ट और प्रशस्ति पत्र देकर समन्वयक अनिल मंडल, हरिओम, प्रीतम कुमार आदि शिक्षकों ने सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...