बक्सर, अप्रैल 30 -- युवा के लिए ---- तैयारी मशाल खेल प्रतियोगिता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन 15 मई के बाद सीआरसी स्तर पर मशाल प्रतियोगिता होगी फोटो संख्या-14, कैप्सन- बुधवार को सिमरी उच्च विद्यालय में मशाल प्रतियोगिता को लेकर बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते बीईओ। सिमरी एक प्रतिनिधि। मशाल खेलकूद प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर संपन्न हो गया। चयनित छात्र छात्रा अब संकुल स्तर पर मई महीने में आयोजित होने वाली मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने कहा कि 15 मई के बाद सीआरसी स्तर पर मशाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। आपलोग के पास दो सप्ताह का समय है। इस अवधि में प्रतिभा खेल प्रतियोगिता को अमलीजामा पहनाने के लिए प्...