खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के प्राइमरी स्कूलों में पदस्थापित किए गए प्रधान शिक्षक व उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों में पदस्थापित किए गए प्रधानाध्यापक 21 जुलाई से आवंटित स्कूलों में अपना-अपना योगदान देंगे। विभाग ने योगदान देने देने की अंतिम तिथि आगामी 26 जुलाई तक तय की है। बता दें कि चयनित प्रधानाध्यापकों को प्रमंडल स्तर पर व प्रधान शिक्षकों को जिला स्तर पर शनिवार को औपबंधिक नियुक्तिपत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र व योगदान प्रपत्र बांटा गया। हालांकि जो लेटर लेने से वंचित रह गए वे सोमवार को भी कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इधर जिले में प्रधानाध्यापक पद पर 87 चयनित किए गए हैं। वहीं प्रधान शिक्षक पद

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...