मधुबनी, जुलाई 19 -- मधुबनी,निज संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनित शिक्षकों को अब प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। जिले के चयनित एचएम को 20 जुलाई को औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन आदेश और योगदान प्रपत्र प्रदान किए जाएंगे। यह वितरण डीआरसीसी मिठौली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने इसको लेकर संबंधित अधिकारियों, कर्मियों और विद्यालय प्रधानों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। डीईओ ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण की व्यवस्था सुव्यवस्थित और पारदर्शी होगी ताकि किसी भी चयनित शिक्षक को असुविधा न हो। यहां पर 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम के लिए अलग-अलग वितरण काउंटर बनाए गए हैं और प्रत्येक पर दो कर्मियों की तैनाती की गई है। शिक्षकों को न...