लखीसराय, दिसम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में सोमवार को लखीसराय जिले से चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में भाग लेने के लिए 23 सदस्यीय टीम को मधुबनी रवाना किया गया। जिला मुख्यालय से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विधाओं से चयनित युवा कलाकार और प्रतिभागी सवार थे। यह उत्सव मधुबनी में 23 एवं 24 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय रूप में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागियों को रवाना करने से पूर्व जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी युवाओं से संवाद किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव युवाओं को अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा को राज्य स्तर पर प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है। उन्होंने प्रतिभागियों से पूरे मनोयोग और आत्मविश्वास के...