पाकुड़, दिसम्बर 6 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता । प्रखंड पशु चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन योजना के सुकर विकास योजना के तहत पाकुड़िया प्रखंड के पांच चयनित लाभार्थियों के बीच सुकर वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख कालिदास मरांडी एवं पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनु जयसवाल ने चार मादा और एक नर सुकर का वितरण किया। मौके पर डॉ. मनु जयसवाल ने कहा कि कुक्कुट योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों के बीच निकट भविष्य में चूज़ा भी वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...