वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी। आईआईटी बीएचयू अपने I-DAPT हब फाउंडेशन के माध्यम से चयनित टेक स्टार्टअप्स और शोध परियोजनाओं को लगभग 5 करोड़ की अनुदान राशि जारी करने जा रहा है। यह वित्तीय सहायता नवाचार को बढ़ावा देने और कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, दूरसंचार, ऊर्जा, शिक्षा, वित्त, ड्रोन तकनीक सहित कई क्षेत्रों में नए एवं व्यावसायिक रूप से उपयोगी प्रौद्योगिकियों के विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी जा रही है। इस पहल से क्षेत्रीय नवाचार एवं उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है। हब के परियोजना निदेशक प्रो. आरएस सिंह ने बताया कि जुलाई 2025 में शुरू किए गए स्टार्टअप इनक्यूबेशन कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर से कुल 136 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद 22 स्टार्टअप्स का चयन किया गया। इसी प्रका...