गढ़वा, जून 26 -- भंडरिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ अमित कुमार ने फीता काट एवं दीप जलाकर किया। फुटबाल प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। बीआरसी कार्यालय के बीपीएम रवि कुमार ने कहा कि विद्यालय स्तर पर चुने गए फुटबॉल के टीम को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय 64वां सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है। प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय भंडरिया, प्रोजेक्ट गर्ल्...