पीलीभीत, अगस्त 7 -- मंडलीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता बरेली में संपन्न हुई, जिसमें सभी जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पीलीभीत जनपद की तैराकी की टीम ने प्रतिभागी किया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन बरेली मंडल की तैराकी टीम में हो गया है। चयनित सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज के छात्र प्रखर त्रिपाठी, शिखर त्रिपाठी एवं अंश मिश्रा,लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज चंदिया हजारा के अभिषेक पांडेय, कंपोजिट विद्यालय मीरपुर हररायपुर की जीनियस कुशवाहा शामिल हैं। इन बच्चों के चयनित होने पर डीआईओएस राजीव कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद दिया है। इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक नागेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे। जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि चयनित छात्र 18 अगस्त से ल...