पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की ओर से गांधी स्टेडियम में मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। चयनित टीमें कानपुर में प्रतिभाग करने के लिए जाएंगी। मंडलीय विद्यालयी बालिका की अंडर-17, अंडर-19 वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं का भविष्य अब क्रिकेट में भी बहुत उज्ज्वल है। भारत की बेटियां क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। प्रतियोगिता में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 19-वर्षीय फाइनल मुकाबला पीलीभीत एवं बरेली की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर बरेली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर...